कौशल लोगो उत्तर प्रदेश सरकार
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव

डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा एक क्लाउड प्लेटफार्म है जिसके द्वारा प्रमाणपत्र एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के भंडारण, साझाकरण और सत्यापन किया जा सकता है। यहाँ पर आपको पंजीकृत जारीकर्ता से सीधे दस्तावेज़ प्राप्त हो सकते हैं या फिर आप अपने खुद के दस्तावेज़ भी अपलोड कर सकते हैं।
अब एस0सी0वी0टी ने भी डिजिलॉकर के साथ साझेदारी कर ली है जिससे आईटीआई प्रशिक्षु इसकी सुविधाओं का आनंद उठा सकें तथा अपने दस्तावेज़ों को कहीं भी कभी भी निकाल सकें।
डिजिलॉकर में अपने मोबाइल नंबर द्वारा बड़ी ही सरलता से पंजीकरण करें-

  • पंजीकरण हेतु प्रशिक्षु के मोबाइल नंबर पर ओ0 टी0 पी0 (One-Time Password)  भेजकर प्रमाणीकरण किया जाएगा। जिसके बाद प्रशिक्षु को अपने यूसरनेम व पासवर्ड का चयन करना होगा। इससे प्रशिक्षु का डिजिलॉकर अकाउंट सृजित हो जाएगा।
  • प्रशिक्षु डिजिलॉकर अकाउंट सृजित होने के उपरांत अतिरिक्त सेवाओं का आनंद उठाने हेतु स्वेच्छा से अपना आधार नंबर प्रदान कर सकते हैं।
  • इसके उपरांत प्रशिक्षु अपने यूसरनेम व पासवर्ड द्वारा अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगिन होते ही प्रशिक्षु को अपना “Dashboard” प्रदर्शित होने लगेगा जहाँ वह अपने दस्तावेज़ों का प्रबंधन, अपलोड, सांझा एवं सत्यापित कर सकते हैं।
  • डिजिलॉकर में अकाउंट सृजित करने हेतु यहाँ क्लिक करें