कौशल लोगो उत्तर प्रदेश सरकार
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव

परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा का विवरण

क्रम संख्या परीक्षा स्वरूप परीक्षा माह संक्षिप्त विवरण परीक्षा परिणाम/अंकपत्र निर्गमन माह
1 सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत, गैर-संबद्ध व्यवसाय, एससीवीटी की परीक्षाएं (सत्र 2017-18 एवं पूर्व) अर्ध वार्षिक एससीवीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल/मई प्रश्न पत्रों का सृजन, मुद्रण एवं प्रेषण, केंद्र निर्धारण, परीक्षा परिणाम एवं अंकपत्र सृजन एससीवीटी द्वारा निष्पादित किया जाएगा एवं प्रमाणपत्र डीटीई द्वारा निर्गत किया जाएगा अगस्त (एससीवीटी द्वारा)
2 अपरेंटिस परीक्षा अर्ध वार्षिक डीजीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल/मई डीजीटी के साथ प्रश्न पत्रों, प्रमाणपत्रों का समन्वय केंद्र निर्धारण, परीक्षा परिणाम एवं अंकपत्र एससीवीटी द्वारा निर्गत किया जाएगा अगस्त (एससीवीटी द्वारा)
3 राज्य कौशल प्रतियोगिता (एससीवीटी) वार्षिक एससीवीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार मई/जून प्रश्न पत्रों का सृजन, मुद्रण एवं प्रेषण, परीक्षा परिणाम, प्रमाणपत्रों का सृजन एससीवीटी द्वारा किया जाएगा जून (परीक्षा परिणाम, प्रमाणपत्र पुरस्कार एवं पदक एससीवीटी द्वारा)
4 अखिल भारतीय कौशल प्रतियोगिता वार्षिक एससीवीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार मई प्रश्न पत्र, प्रमाणपत्र का समन्वय डीजीटी के साथ जून (डीजीटी द्वारा)
5 सेमेस्टर प्रणाली की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा (एनसीवीटी) (सत्र 2017-18 एवं पूर्व) अर्ध वार्षिक डीजीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जुलाई/अगस्त प्रश्नपत्रों, केंद्र निर्धारण, परीक्षा परिणाम, अंकपत्र, ई-सर्टिफिकेट का समन्वय डीजीटी के साथ नवंबर/दिसंबर (डीजीटी द्वारा)
6 वार्षिक प्रणाली की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा (एनसीवीटी) (सत्र 2018-19 से) वार्षिक डीजीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जुलाई/अगस्त प्रश्न पत्रों, केंद्र निर्धारण, परीक्षा परिणाम, अंकपत्र, ई-सर्टिफिकेट का समन्वय डीजीटी के साथ नवंबर/दिसंबर (डीजीटी द्वारा)
7 सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत गैर-संबद्ध व्यवसायों की परीक्षा (एससीवीटी) (सत्र 2017-18 एवं पूर्व) अर्ध वार्षिक एससीवीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अक्टूबर/नवंबर प्रश्न पत्रों का सृजन, मुद्रण एवं प्रेषण, केंद्र निर्धारण, परीक्षा परिणाम एवं अंकपत्र सृजन एससीवीटी द्वारा एवं प्रमाणपत्र डीटीई द्वारा निर्गत किया जाएगा जनवरी/फरवरी (एससीवीटी द्वारा)
8 वार्षिक प्रणाली, गैर-संबद्ध व्यवसायों की परीक्षा (एससीवीटी) (सत्र 2018-19) वार्षिक एससीवीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अक्टूबर/नवंबर प्रश्न पत्रों का सृजन, मुद्रण एवं प्रेषण, केंद्र निर्धारण, परीक्षा परिणाम एवं अंकपत्र सृजन एससीवीटी द्वारा एवं प्रमाणपत्र डीटीई द्वारा निर्गत किया जाएगा जनवरी/फरवरी (एससीवीटी द्वारा)
9 अपरेंटिस परीक्षा अर्ध वार्षिक डीजीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अक्टूबर/नवंबर (ऑनलाइन) प्रश्न पत्र, प्रमाणपत्र का समन्वय डीजीटी के साथ केंद्र निर्धारण, परीक्षा परिणाम एवं अंकपत्र एससीवीटी द्वारा निर्गत किए जाएंगे फरवरी (एससीवीटी द्वारा)
10 सेमेस्टर प्रणाली की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा (एनसीवीटी) (सत्र 2017-18 एवं पूर्व) अर्ध वार्षिक डीजीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जनवरी/फरवरी प्रश्न पत्र, केंद्र निर्धारण, परीक्षा परिणाम, ई-सर्टिफिकेट का समन्वय डीजीटी के साथ मई/जून (डीजीटी द्वारा)
11 अल्पकालीन राज्य स्तरीय परीक्षा
(क) हिन्दी/अंग्रेजी टंकण अर्ध वार्षिक अप्रैल/मई/अक्टूबर/नवंबर प्रश्न पत्रों का सृजन, मुद्रण एवं प्रेषण, परीक्षा आयोजन एससीवीटी द्वारा किया जाएगा एवं प्रमाणपत्र डीटीई द्वारा निर्गत किए जाएंगे जुलाई (एससीवीटी द्वारा) दिसंबर (एससीवीटी द्वारा)
(B) कार-ट्रक ड्राइविंग त्रैमासिक जनवरी/फरवरी/अप्रैल/मई/जुलाई/अगस्त, अक्टूबर/नवंबर तदैव मार्च, जून, सितंबर एवं जनवरी (एससीवीटी द्वारा)
12 वार्षिक प्रणाली की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा वार्षिक डीजीटी द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जून प्रश्न पत्र, परीक्षा केंद्र निर्धारण, अंकपत्र एवं ई-सर्टिफिकेट का समन्वय डीजीटी के साथ जुलाई (डीजीटी द्वारा)
13 वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत, गैर-संबद्ध व्यवसायों की परीक्षा (एससीवीटी) वार्षिक डीजीटी (एससीवीटी) द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दिसंबर प्रश्न पत्रों का सृजन, मुद्रण एवं प्रेषण, परीक्षा केंद्र का निर्धारण, परिणाम, ई-सर्टिफिकेट (एससीवीटी द्वारा) अक्टूबर (एससीवीटी द्वारा)