जनहित गारंटी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षु को स्वयं को वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर दिये गए संबन्धित सेवा टैब पर क्लिक करके पंजीकृत करना होगा । तत्पश्चात ‘नए पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करके अपना सत्र, अनुक्रमांक, जन्म तिथि से संबन्धित विवरण भेजना होगा । यदि भेजा गया विवरण सुसंगत पाया गया तो इसके तुरंत बाद ही प्रशिक्षु को अपना मोबाईल नंबर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित कराना होगा । वैध मोबाइल नंबर भरें । ओटीपी सत्यापन के पश्चात प्रशिक्षु अपना लॉगिन पासवर्ड सृजित कर सकता है जिसकी मदद से पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी । प्रशिक्षु अपने अनुक्रमांक संख्या तथा पासवर्ड की सहायता से सेवाएँ प्राप्त कर सकता है ।